देशभर में होली की धूम देखी जा सकती है और इस रंगों भरे त्योहार में कई जगह सेल का भी आयोजन किया गया है.
ऐसे में लोकप्रिय कंपनी Reliance Jio भी अपने यूजर्स के होली के लिए मौके पर एक बेहद ही खास डील लेकर आई है.
Learn more
इस डील के तहत आप कंपनी सबसे किफायती स्मार्टफोन JioPhone Next को बेहद ही कम कीमत में घर ले जा सकते है.
(JioPhone Next Price in India) आइए जानते हैं JioPhone Next पर मिलने वाले डिस्काउंट व ऑफर्स के बारे में डिटेल से.
JioPhone Next कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 6,499 रुपये है. लेकिन आप इसे मात्र 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
बाकी की रकम का भुगतान आप 18 से 24 महीनों की ईएमआई के जरिए कर सकते हैं.
Learn more
बता दें कि JioPhone Next खरीदने के लिए आपको 1,999 रुपये के साथ ही 500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.
जिसके बाद आप केवल 2,500 रुपये में इस फोन को खरीद सकेंगे.
Learn more