ध्यान रहे, इसमें एक साल की बीमा अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक होती है.
रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत एक्सीडेंट होने की स्थिति में 30 दिन के भीतर क्लेम करना होता है और मैक्सिमम 60 दिनों में क्लेम सेटलमेंट हो जाता है.
आपके अकाउंट में 31 मई तक पर्याप्त बैलेंस राशि हो ताकि 12 रुपये का प्रीमियम सेविंग अकाउंट खाते से ऑटो डिडक्ट हो जाए.